ग़ाज़ियाबाद। डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा समिति की बैठक का आयोजन शनिवार सुबह 11:00 बजे जनकपुरी खजूरी पार्क पूजा स्थल पर किया गया। जिसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से करने का निर्णय लिया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के लोगों ने सर्वसम्मति से बृजेश ठाकुर एवं भोगेंद्र झा को पूजा समिति का दायित्व देते हुए उनके साथ पूजा को सफल बनाने का निर्णय लिया।
डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा समिति विगत दो दशकों से छठ पूजा एवं दुर्गा पूजा का आयोजन खजूरी पार्क में कर रही हैं।
समिति की बैठक में मुख्य रूप से समाज के तकरीबन 50 लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के महासचिव राजेंद्र झा, कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंह, फौजी भोगेंद्र झा, बृजेश ठाकुर, संजय मिश्रा, मदन राय, अभय सिंह, मालती सिंह, शंकर झा, सुनील ठाकुर, राजू सिंह एवं माधव सिंह उपस्थित रहे।
No Comments: