12वीं राष्ट्रीय जूनियर ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने 13 पदक जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया
भोपाल। ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 28 मई से 30 मई तक भोपाल एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। 12 वीं राष्ट्रीय जूनियर ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव व सचिव राहुल देव गौतम ने बताया कि यह सफलता उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल टीम के कोच कुलदीप सिंह व सजीवन पटेल कड़ी मेहनत के द्वारा मिली है।
इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सिंगल मुकाबले में पीयूष ने कांस्य पदक जीता व डबल मुकाबले में शिवा, पुष्कर, मोहम्मद फैजान, अनिकेत पाठक, ने रजत पदक जीता तथा ट्रिपल मुकाबले में मुकेश कुमार पटेल, मुकेश पटेल, अभिषेक पटेल, अखिलेश प्रजापति, कुनाल मौर्या ने रजत पदक जीता। वहीं बालिका वर्ग में सिंगल मुकाबले में कंचन ने कांस्य पदक व डबल मुकाबले में रिंकी पटेल, आकांक्षा पटेल, प्रिया पटेल, आकांक्षा मिश्रा, ने कांस्य जीत कर पूरे भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के वापस आने के बाद उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव व सचिव राहुल देव गौतम ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए बधाई दी।