Header advertisement

आरिफपुर सरावनी में ईद मिलन समारोह का आयोजन

आरिफपुर सरावनी में ईद मिलन समारोह का आयोजन


अबसार अली
आरिफपुर/ सरावनी। मंगलवार को ईद उल फितर का पवित्र त्यौहार गुज़रा है। जो हम सबने एक साथ मिलकर बड़ी शांतिपूर्वक मनाया है। ईद उल फितर के बाद ईद मिलन के प्रोग्रामों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में जब इस देश के अंदर नफरत की सियासत जोर पकड़ती जा रही हो और ऐसे समय में हिन्दू मुस्लिम खाने के एक ही दस्तरख्वान पर बैठे हों, तो कहीं न कहीं ये नफरती चिंटुओं की कमर तोड़ने जैसा ही है।
आपको बतादें कि प्रसिद्ध समाज सेवी व चौधरी यूथ दिल्ली एनसीआर संगठन के अध्यक्ष शादाब चौधरी ने अपने पैतृक गांव ज़िला हापुड़ के आरिफपुर सरवानी में ईद उल फितर के पावन पर्व पर ईद मिलन समारोह आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी, जिला अध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद संदीप चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार भारत देश में गंगा जमुनी तहजीब से मनाया जाता है सभी हिंदू मुस्लिम भाई देश की तरक्की के लिए दुआ मांगते हैं। हरपाल सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि त्यौहार हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं, सभी धर्मों के लोगों को आपस में मिलकर एक दूसरे के कार्यक्रमों में शरीक होना चाहिए और एक दूसरे की जरूरत पड़ने पर मदद करनी चाहिए। यही सच्चा मार्ग है उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हम सभी लोग यह दुआ करते हैं।


अंत में शादाब चौधरी ने आए सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि देश में अमन शांति का पैगाम मुस्लिम धर्म गुरु के द्वारा दिया जाता रहा है समाज और देश की तरक्की में मुस्लिम समाज और उनके त्यौहारों का अहम योगदान है। ईद मिलन समारोह में प्रमुख रूप से चौधरी बाबू सलमान, चौधरी आग़ोश अली, समीर ख़ान, आईपी न्यूज़ से उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी अमजद अली, शौक़ीन चौधरी, गुड्डू चौधरी, सूफी इसलाम, फैयाज़ अली, शकील अहमद, अब्दुल्लाह, महबूब अली, शरीफ़, शान, रजब, चौधरी आकिल आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *