Header advertisement

बुलंदशहर उपचुनाव : BJP की उषा सिरोही ने BSP के हाजी यूनुस को हराया

बुलंदशहर (यूपी) : यूपी उपचुनाव में बुलंदशहर सदर सीट पर BJP की उषा सिरोही ने बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, लेकिन BSP प्रत्याशी हाजी यूनुस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, करीब 20 हजार वोटों से हार मानी जा रही है, इसके साथ ही मतगणना केंद्र से बसपा प्रत्याशी बाहर निकल गए.

इससे पहले मतगणना के दौरान 24 राउंड में BJP प्रत्याशी की जीत को देखते हुए महिला कार्यकर्ता सहित BJP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, BJP कार्यकर्ता चुनाव कार्यालय पर ढोल नगाड़े पर नाचकर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी मतगणना के 4 राउंड बाकी थे  लेकिन प्रत्याशी की भारी मतों से जीत के प्रति आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने पहले से ही ढोल नगाड़े पर जश्न मनाते हुए एक दूसरे को बधाई देनी शुरू कर दी.

बता दें 16वें दौर के बाद BJP प्रत्याशी उषा सिरोही 13876 मतों से आगे चल रही थीं, BJP प्रत्याशी उषा सिरोही को अब तक 50648 मत मिले, वहीं BSP प्रत्याशी हाजी यूनुस को अब तक 37772 मत मिले,इससे पहले दसवें दौर के बाद बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही 7175 मतों के साथ मजबूत बढ़त बनाए हुए थीं, उषा सिरोही को 32157 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 24982 मत मिले, तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के मोहम्मद यामीन चल ने 5127 मत हासिल किए, रालोद-सपा गठबंधन के प्रवीण कुमार सिंह 4454 वोट के साथ चौथे स्थान पर और कांग्रेस के सुशील चौधरी को महज 4390 वोट मिले.

बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव के तहत कुल 579 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, यहां 52,56 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, चुनाव मैदान में दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी बीजेपी से मैदान में हैं, वहीं बसपा से हाजी मोहम्मद यूनुस और रालोद-सपा गठबंधन से प्रवीण कुमार सिंह किस्मत आजमा रहे हैं, कांग्रेस से सुशील चौधरी सहित कुल 18 प्रत्याशी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

मतगणना नई मंडी परिसर में मतगणना हो रही है, मंगलवार सुबह 7 बजे से ही मतगणना के एजेंट आने शुरू हो गए, सभी प्रत्याशी और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डबल लॉक में रखी गई ईवीएम मशीन के गोदाम की सील खोलकर ईवीएम निकालने का कार्य शुरू हुआ, मतगणना कार्य 21 टेबलों पर शुरू हुआ, सभी 18 प्रत्याशी और उनके एजेंट मतगणना स्थल पर उपस्थित हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट, बुलंदशहर

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *