लखनऊ (यूपी) : यूपी की सात सीटों पर हुये विधानसभा उपचुनाव में BJP के शानदार प्रदर्शन पर CM योगी ने प्रदेश की जनता का आभार जताया, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, प्रदेश की जनता ने इसे एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया, CM ने 2017 का परिणाम दोहराया गया है, उन्होंने कहा कि ये विकास की जीत है.
CM योगी ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि कोविड के बीच जनता ने जिस तरह चुनाव में भाग लिया उसका परिणाम सामने है, उन्होंने प्रदेश संगठन का आभार जताया, गौरतलब है कि सात विधानसभा उपचुनाव सीटों पर BJP ने 6 पर निर्णायक बढ़त बनाई है, वहीं, SP ने जौनपुर की मल्हनी सीट पर जीत दर्ज की है, फिलहाल जल्द ही अंतिम नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
इस बीच नतीजों की बात करें तो टूंडला विधानसभा सीट BJP प्रत्याशी प्रेम सिंह धनगर ने जीत ली है, वहीं, जौनपुर की मल्हनी सीट पर लकी यादव आगे चल रहे हैं, देवरिया की सदर और उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर, घाटमपुर व नौगावां सादात सीट पर भाजपा आगे चल रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ
No Comments: