फ्लाहे मिल्लत एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप में देखे गये 186 मरीज
गरीब मरीजों की सेवा मेरे जीवन का मकसद : डा. जैद
गोरखपुर
महानगर में लगातार 6 वर्षों से डा. अशफाक हुसैन और डा. ग्यासुद्दीन की याद में फ्लाहे मिल्लत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं सिटी आई सेंटर एंड ऑप्टिकल्स के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन इस्माईलपुर में नेत्र चिकित्सक डा. मोहम्मद जैद की देखरेख में आयोजित किया गया। इस मौके पर 186 मरीजों को मुफ्त में दवा और चश्मा दिया गया। नेत्र परीक्षण कैंप शिविर का उद्घाटन इस्माईलपुर वार्ड के पार्षद शहाब अंसारी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद नेत्र रोगियों की डॉ. मोहम्मद जैद ने जांच कर मुफ्त में दवाएं व मुफ्त चश्मे का वितरण किया गया। नेत्र परिक्षण कैंप में लगभग 186 मरीजों के नेत्रों की जांच की गयी। साथ ही उन्हें सलाह देते हुए मुफ्त में दवा व चश्मा देकर आंखों के देखभाल करने की सलाह दी गई है। इस मौके पर डा. मोहम्मद जैद ने कहा कि हमारे पिता डा. अशफाक हुसैन की प्रेरणा से गरीबों, असहयोग, मजदूरों और बेसहारा लोगों के नेत्र परीक्षण के साथ मुफ्त में दवा देने का उद्देश्य शुरू से रहा है। उन्होंने कहा कि डा. अशफाक हुसैन ने सदैव लोगों का सहयोग किया है। उसी के तहत मेरा भी उद्देश्य है कि गरीबों की मदद होती रहे।इस्माईलपुर वार्ड के पार्षद शहाब अंसारी ने कहा कि डॉ. मोहम्मद जैद ने अपने पिता डा. अशफाक हुसैन की प्रेरणा से प्रारंभिक दौर से ही लोगों की मदद में सदैव अपने जीवन को अर्पित किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि डा. जैद ने डा. अशफाक हुसैन डा. गयासुद्दीन की याद में फ्लाहे मिल्लत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, सिटीआई सेंटर एंड ऑप्टिकल्स के बैनर पर कमजोरों का सहयोग करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेत्र परीक्षण कैंप में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा लेते हैं और लोगों की गहनता के साथ नेत्र की जांच कर मुफ्त में दवा और चश्मा मुहैया कराया जाता है। कैम्प में शादाब सामानी, अब्दुल साजिद, मोहम्मद कमर सिद्दीकी, अदील अहमद, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद अब्दुल अजीज, मोहम्मद खालिद, वकील अहमद, हाफिज मोहम्मद अहमद अशरफी, परवेज, मोहम्मद कमर सिद्दीकी, शहजाद फैयाज , संतोष कुमार पाल, नईमउल हक, मिर्जा अमन बैग एवं मोहम्मद अमन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।