(मो. शाह नबी)
रामपुर। स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्लाह आज़म की विधानसभा सदस्यता रद्द हो जाने पर भाजपा नेता फ़साहत अली खान शानू ने गुरुवार को सपा के कद्दावर नेता आज़म खान और उनके परिवार पर शब्दों से खुलकर वार किया। मीडिया को जारी बयान में फ़साहत अली खान शानू ने स्वार-टांडा की सीट खाली होने के बाद होने वाले उपचुनाव पर कहा कि अब्दुल्लाह की सीट पर अब्दुल कमल खिलाएगा। अब्दुल अब विकास का हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कई वर्षों से विधायक न होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने स्वार-टांडा के विकास में कोई कोताही नहीं बरती है। लालपुर का पुल जो सपा सरकार में अधूरा छोड़ा गया था। उसको बनाने का काम भाजपा ने पूरा किया है। निवर्तमान विधायक अब्दुल्लाह आजम खान और उनके पिता आज़म खान ने राजनीति को एक मजाक बनाकर रख दिया। उनके गुनाहों का नुकसान जनता को भी भुगतना पड़ रहा है।
2019 से एक तरह से स्वार-टांडा विधायक होने के बावजूद विधायकविहीन सीट रही। पहले 2019 में उनकी विधायकी रद्द हुई और अब फिर विधायकी रद्द हो गई है। स्वार-टांडा के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं दिया। लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने स्वार-टांडा के लोगों का हमेशा साथ दिया। अब अब्दुल समझ चुका है। वह किसी को बहकावे में नहीं आएगा। अब अब्दुल कहीं भी दरी नहीं बिछाएगा,अब्दुल कुर्सी पर बैठेगा और विकास का हिस्सा बनेगा।
No Comments: