गांधी जयंती: भारत देश को आज़ादी दिलाने के साथ-साथ गांधी जी ने मॉरिशस को भी कराया आज़ाद: मौलाना गुलज़ार क़ासमी

मेरठ। गांधी जयंती की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। यह दिन भारत वासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। भारत को आज़ादी दिलाने में बापू का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज इन विचारों को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व जामिया गुलज़ारे-ए-ह़ुसैनिया, अजराड़ा से प्रकाशित होने वाली उर्दू मासिक पत्रिका “यादगारे-ए-असलाफ़” के चीफ़ एडीटर मौलाना आस मुह़म्मद गुलज़ार क़ासमी ने मेरठ के किश्नरी चौराहे (चौधरी चरण सिंर पार्क) में व्यक्त किए।

मौलाना क़ासमी ने कहा कि हर साल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ एक राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। देश के साथ ही जहां भी भारतीय लोग रहते हैं वहां भी गांधी जी को याद करने के लिए कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाते हैं। हम सभी गांधी जी से भली-भांति परिचित हैं। अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी के अभुतपूर्व योगदान को भूला नहीं जा सकता है। उनके द्वारा किये गए संघर्षों के द्वारा ही आज हम स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं। इतना ही नहीं मौलाना आस मुहम्मद गुलज़ार क़ासमी ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मॉरिशस मुल्क को भी आज़ादी दिलाने में राष्ट्रीपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें कि डॉ. मेजर हिमांशु और उनकी संस्था “गंगाजल बिरादरी” के तत्वाधान में इस प्रोग्राम के आयोजन का समापन हुआ। इस इस मौक़े पर मौलाना मुस्तफ़ा, मास्टर रोशन ज़मीर, मौलाना रफ़ीउद्दीन सहर क़ासमी, मियां मेरठी आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here