ग़ाज़ियाबाद: मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम नगर ज़ोन ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के क़ब्ज़े से नगदी,असलहा व बाइक बरामद हुई है।एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार शाम नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम नगर ज़ोन साईं उपवन के पास विजयनगर फ्लाई ओवर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रही थी। तभी ईको पार्क कट कच्चे रास्ते की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो वो बाक मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक फिसलकर गिर गयी। बाइक गिरने के बाद दोनों व्यक्ति झाड़ियों की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश व उसके साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण वसीम (मुठभेड़ में घायल) पुत्र अजीज उर्फ अजीजू निवासी बाजीगारान वीर अब्दुल हमीद पार्क के सामने वार्ड नं0 14 डासना थाना वेवसिटी तथा कादिर पुत्र जाहिद निवासी चार बिस्वा उस्मान कालोनी डासना गेट थाना वेवसिटी हैं। अभियुक्तों के क़ब्ज़े से एक बाइक, 4850 रुपये नगद, मय कारतूस एक तमंचा तथा दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
नगर कोतवाल अनुराग शर्मा ने बताया कि अभियुक्त वसीम के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में लूट, चोरी के सात तथा अभियुक्त कादिर के विरूद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में चोरी व लूट के दो अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल अनुराग शर्मा, नया बस अड्डा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा,एसआई अरविंद चौहान, एसआई(यूटी) अभय प्रताप सिंह, एसआई(यूटी) सतीश कुमार, हेडकांस्टेबल नीरज भारद्वाज, कांस्टेबल चंदन, कांस्टेबल विपिन चौधरी आदि शामिल रहे।