Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: हेडकांस्टेबल फारुख अहमद ने नाबालिग लड़की को हाथ पकड़कर खींचा,लड़की को फिसलने से लगी चोट,डीसीपी ने फिर भी फारुख अहमद को किया सम्मानित,जानिए क्या है पूरा मामला

ग़ाज़ियाबाद: हेडकांस्टेबल फारुख अहमद ने नाबालिग लड़की को हाथ पकड़कर खींचा,लड़की को फिसलने से लगी चोट,डीसीपी ने फिर भी फारुख अहमद को किया सम्मानित,जानिए क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद। कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद में तैनात हेडकांस्टेबल फारुख अहमद ने नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर खींच लिया, जिससे लड़की फिसलकर गिर गई और वो चोटिल हो गई। लेकिन जिस वजह से फारुख ने यह कदम उठाया,उसकी इतनी सराहना हुई कि डीसीपी ने फारुख को प्रशस्ति पत्र व दस हज़ार रुपये देकर सम्मानित किया।


दरअसल पूरा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के डायमण्डफ्लाई ओवर का है। थाना कविनगर पर तैनात हेडकांस्टेबल फारुख अहमद 5 जनवरी की शाम ड्यूटी के बाद अपने आवास पर जा रहा था। फारुख ने देखा कि डायमंड फ्लाइओवर के ऊपर 14 वर्षीय लड़की भाग रही है और उसके पीछे एक मासूम बच्चा रोते हुए भाग रहा है। शक होने पर फारुख ने फ्लाइओवर पर अपनी बाइक रोकी और लड़की की तरफ दौड़ लगानी शुरू कर दी। फारुख जैसे ही एकदम पास पहुंचा, लड़की ने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। हेड कांस्टेबल फारुख ने साहस का परिचय देते हुए लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली। हालांकि लड़की फिसलकर मामूली रूप से घायल हो गई। उसको मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद लड़की के परिजनों को अस्पताल पर बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि लड़की परिजनों से लड़ाई के बाद खुदकुशी करने के लिए फ्लाईओवर पर आई थी। शनिवार को डीसीपी सिटी ज्ञानञ्जय सिंह ने अपने कार्यालय में हेड कांस्टेबल फारुख अहमद को 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *