शमशाद रज़ा अंसारी


गाजियाबाद के बिल्डर विक्रम त्यागी के अपरहण, पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड़ व कानपुर में पैथोलॉजीकर्मी संजीत यादव की अपहरण और हत्या के बाद सूबे की कानून-व्यवस्था को लेकर पहले से आक्रमक कांग्रेस ने इन घटनाओं पर भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व एआईसीसी सदस्य डॉली शर्मा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अगर जनता की रक्षा नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। लगता है अपराधियों ने एनकाउंटर वाली सरकार का ही एनकाउंटर कर दिया है। डॉली शर्मा ने कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है। घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। पत्रकार विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और उनकी हत्या कर दी गई। एक नया गुंडाराज आया है, इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है। वहीं बिल्डर विक्रम त्यागी के मामले में पुलिस अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई, गाजियाबाद की जनता आए दिन विक्रम त्यागी के मामले में धरने प्रदर्शन कर रही है लेकिन पुलिस प्रशासन ने एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगाया। इस मामले में प्रदेश सरकार पूरी तरह से खामोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here