Header advertisement

कैला भट्टा में शहीद अशफाकुल्लाह चौक पर हुआ संगीतमय फव्वारे का उद्घाटन

कैला भट्टा में शहीद अशफाकुल्लाह चौक पर हुआ संगीतमय फव्वारे का उद्घाटन

ग़ाज़ियाबाद। सोमवार की शाम को वार्ड-95 के कैला भट्टा शहीद अशफाक उल्ला खां चौक (पीएसी चौक) पर गाज़ियाबाद शहर के सर्वप्रथम व ऐतिहासिक संगीतमय फव्वारे का उद्घघाटन महापौर आशा शर्मा, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ (आईएएस) और पार्षद वार्ड 95 व कार्यकारिणी सदस्य नगर निगम मौ ज़ाकिर अली सैफी ने संयुक्त रूप से किया।

कैला भट्टा में इस ऐतिहासिक म्यूजिकल फव्वारे के उद्धघाटन में भारी तादाद में कैला भट्टा क्षेत्र के समस्त गणमान्य लोगों ने शिरकत की। रंग बिरंगे फव्वारे को देख कर कैला भट्टा के नौजवान, बच्चे, बुजर्ग व हर वर्ग के लोग उत्साहित दिखायी दिये।


बता दें कि जाकिर सैफी के अथक प्रयास से कैला भट्टा की जनता को लगभग 35 वर्षो पुराने कूड़े दान से निजात मिली है।
इस अवसर पर वार्ड-95 के पार्षद मोहम्मद जाकिर अली सैफी ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी मस्जिद मरकज मस्जिद पर इसी रास्ते से देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। जो अब कैला भट्टा गाज़ियाबाद की एक साफ और सुंदर यादें अपने साथ लेकर जायेंगे, क्षेत्र व महानगर की तारीफ करेंगे। साथ ही इस चौक का नाम महान शहीद अशफाक उल्ला खान के नाम पर रखने का एक मात्र उद्देश्य हमारे महान देश के ऊपर अपनी जान न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खान की याद करने व आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानने की ललक पैदा करना है। ज़ाकिर सैफी ने उद्घाटन को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।


इस मौक़े पर डा रहमानी, शकील सैफी, याहया सिद्दकी, डॉ हासमी, मुफ़्ती फुरकान कासमी, कपिल शर्मा, सैयद समीर, रमीज राजा, मुशाहिद खान, सैयद सलमान, नईम मलिक, जाकिर एडवोकेट, तारिक खान, अनीस मलिक, अरशद कुरैशी, ईजाउद्दीन सैफी, जमील खान, छोटे,आमिर, गुफ़रान खान, मुस्तफ़ा कुरैशी, इसरत खान, नसीर चौधरी, साजिद, हाजी वली मौ, शकील कुरैशी, असलम मलिक सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *