शमशाद रज़ा अंसारी
प्रदेश में हो रही हत्याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को जमकर लताड़ा है, उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को अपरिवारिक और असामाजिक व्यक्ति बताया, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जिन जातियों के बल पर भाजपा ने प्रदेश में सत्ता हासिल की, आज उन्हीं में से ब्राह्मण समाज के लोगों को निशाना बनाकर हत्याएं की जा रही हैं.
नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में जो बदमाश है वह चाहे किसी भी जाति का उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए और निर्दोष लोगों को जाति के आधार पर निशाना बनाकर हत्या नहीं की जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में सबसे पहले दलित समाज पर अत्याचार किया गया, उसके बाद मुस्लिम समाज को निशाना बनाया गया, अब ब्राह्मणों को निशाना बनाकर उनकी हत्याएं की जा रही हैं , जिससे प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों में त्राहिमाम कर रहे हैं.
नरेंद्र भरद्वाज ने हत्याओं को गिनवाते हुए बताया कि 19 अक्टूबर 2019 को मेरठ में अधिवक्ता मुकेश शर्मा की हत्या, 28 अक्टूबर को मनोज व अमन मिश्रा तथा अमेठी में सत्य प्रकाश शुक्ला की हत्या, 29 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में पत्रकार रमेश मिश्रा की हत्या, 17 नवंबर को गोरखपुर में आनंद स्वरूप मिश्रा, 31 दिसंबर 2019 को शामली में भजन गायक अमन पाठक के पूरे परिवार की हत्या, 4 जनवरी 2020 को प्रयागराज जिले के यूसुफपुर में सोमेंद्र तिवारी की पत्नी सहित परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, 7 जनवरी को लखनऊ में सीमीन त्रिपाठी की हत्या, 25 अप्रैल को एटा जिले में पूर्व स्वास्थ्यकर्मी राजेश्वरी प्रसाद पचौरी के परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, 7 मई को मेरठ में अनुज शर्मा की हत्या, 14 मई को आगरा में सतीश शर्मा तथा 17 मई को प्रयागराज में संजय शुक्ला,18 मई अमेठी में किसान यूनियन के प्रमोद मिश्रा की हत्या, 20 मई को रामपुर में अनुज शर्मा की हत्या, 22 मई को परतापुर मेरठ में हिमांशु शर्मा की हत्या, 26 मई को मुरादनगर के दुहाई में बीबीए के छात्र मुदित की हत्या, 8 जून को प्रयागराज में महेश तिवारी की हत्या, 19 जून को उन्नाव में पत्रकार शिरोमणि त्रिपाठी व मैनपुरी में सौरभ मिश्रा की हत्या, 26 जून को रायबरेली में ऊंचाहार में परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जलाकर हत्या, 2 जुलाई को प्रयागराज के विमलेश पांडे के चार सदस्यों सहित उनकी हत्या की गई , 7 जुलाई को सुल्तानपुर में सपा नेता विजय शुक्ला की हत्या, 26 जून को रायबरेली में ऊंचाहार में परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा जलाकर हत्या तथा हाल ही में गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या सहित और भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया.
नरेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है, कि बेगुनाहों की हत्याओं पर अंकुश लगवाएं और गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने का कार्य करें, जिससे प्रदेश की जनता अमन चैन से रह सके , उन्होंने कहा कि एक ही जाति के ब्राह्मण समाज के लोगों को बदले की भावना से निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है, वरना प्रदेश के ब्राह्मण समाज के लोग भाजपा के खिलाफ बिगुल बजाना शुरू कर देंगे.
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुये नरेंद्र भरद्वाज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपारिवारिक व्यक्ति हैं, इसलिये वह परिवार का दर्द नही समझते हैं, उन्हें नही पता परिवार में किसी की हत्या होने पर क्या दर्द होता है, किसी माँ की गोद उजड़ने या किसी बच्चे के सर से बाप का साया छिन जाने का दर्द प्रदेश के मुखिया को नही होता, अपारिवारिक व्यक्ति होने के कारण योगी असामाजिक भी हो गये हैं, उन पर किसी की हत्या होने का कोई असर नही होता, भाजपा ऐसी स्वार्थी पार्टी है जो अपने स्वार्थ के लिए किसी की भी हत्या करवा सकती है.
ब्यूरो रिपोर्ट, ग़ाज़ियाबाद
No Comments: