गाजियाबाद। नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर में चल रहे स्वच्छता के अभियान को लेकर शहरवासी प्रशंसा कर रहे हैं। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भी सोशल मीडिया के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा क्लीन टॉयलेट कैंपेन की सराहना की गई है।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लीन टॉयलेट कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार अभियान को भव्य रूप दिया गया है। जन सहभागिता से शहर में स्वच्छ शौचालय के प्रति शहर वासियों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें नगर पालिका बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भी विशेष सहयोग किया।
खुले में शौच न करने तथा शौचालयों का इस्तेमाल करने के लिए मुख्य चौराहा पर जाकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जागरूकता का अभियान चलाया गया। नवयुग मार्केट सिटी जोन स्थित पब्लिक टॉयलेट के बाहर नगर पालिका बालिका विद्यालय की छात्राओं ने फूलों से सुंदर रंगोली बनाई तथा स्वच्छता का संदेश जन-जन को दिया।
गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार शौचालय की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार कर रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम कैंपेन के माध्यम से खुले में शौच ना करने तथा शौचालय को स्वच्छ व साफ रखने के लिए अपील की गई हैl
No Comments: