ग़ाज़ियाबाद। नगर निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम का प्रयास कर रहा है। जिसमें देखने में आ रहा है कि गड्ढा मुक्त अभियान चलाते समय Pot-hole Patching Machine का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे शहर वासियों को आवागमन में तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ रहा है। साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु भी प्रयास जारी है।
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में निर्माण विभाग द्वारा शहर के गड्ढे भरे जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमें हापुड़ चुंगी से लेकर गोविंदपुरम तक तथा अन्य जोनों में भी गड्ढा मुक्त अभियान का कार्य चल रहा है। विशेष बात यह देखने में आ रही है कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जिस तकनीक का इस्तेमाल करके गड्ढे को भरा जा रहा है वह सराहनीय है। जिसकी प्रशंसा शहरवासी भी कर रहे हैं।
रात्रि में निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे गड्ढा मुक्त अभियान का नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने शनिवार को जायजा लिया। शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी भी उपस्थित रहे।
No Comments: