शमशाद रज़ा अंसारी
पिछले कुछ समय से जनपद में अपराधों की बाढ़ आ गयी है, लूट, चोरी,हत्या की वारदातें आम हो गयी हैं, पुलिस की निष्क्रियता से बदमाशों के हौंसले बुलन्द हुये तो उन्होंने कविनगर में लाखों की डकैती की वारदात कर डाली, जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध के कारण आलोचना की शिकार हो रही जनपद पुलिस पर एक और कलंक उस समय लगते-लगते रह गया जब उसने मन्दिर में डकैती की योजना बना रहे नौ अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया, अभियुक्तों में पुजारी का पुत्र तथा एक महिला भी शामिल है.
पुलिस को गुरुवार 30 जुलाई को गस्त एंव चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग जैन मन्दिर बजरिया में लूट की योजना बना रहे हैं, मुखिबर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुए गौरव पुत्र भोपाल सिंह, हर्षित शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा, रूपेंद्र पुत्र किशनलाल, दीपक कुमार पुत्र देवीदास, रविन्द्र पुत्र जगपाल, राजीव उर्फ राजा पुत्र अशोक कुमार, शिवा कुमार पुत्र अशोक कुमार सभी निवासीगण थाना विजयनगर, सन्दीप पुत्र सुनील कुमार निवासी नगर कोतवाली एवं एक महिला अभियुक्ता को एक तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस 315बोर, चार अदद चाकू, एक लोहे की रॉड, एक लोहा कटर मशीन, एक शीशा कटर, दो नम्बर प्लेट, एक कार स्विफ्ट डिजायर कार, एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
मामले की जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी प्रथम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त हर्षित शर्मा के पिता नरेन्द्र शर्मा बजरिया स्थित जैन मंदिर में पुजारी हैं, हर्षित को पता था कि इस समय मन्दिर के दान पात्र में लगभग 02 से 03 लाख रूपये व अन्य बहुमूल्य मूर्तियां हैं, अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मंदिर में लूट की योजना बनाई.
अभियुक्तगण जैन मन्दिर बजरिया में स्थित दानपात्र को कटर से काट कर उसमें रखे रूपयों व अन्य बेशकीमती मूर्तियों को कटर से काटकर लूट एंव डकैती की योजना बना रहे थे, अगर पकड़े न जाते तो जैन मन्दिर में रखे दानपात्र एंव बेशकीमती मूर्तियों को ले जाने में सफल हो जाते, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तों को दबोच लिया.
अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल विष्णु कौशिक, उ0नि0 जोगेन्द्र कुमार, उ0नि0 बृजेश कुमार, उ0नि0 राजकुमार कुशवाहा, हे0का0 प्रेमपाल सिंह, हे0का0 साजिद रज़ा, हे0का0 अरविन्द कुमार, का0 कोमल कुमार, का0 अमित कुमार, का0 विमलेश कुमार, का0 राहुल कुमार, म0का0 अलकेश शामिल रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट, ग़ाज़ियाबाद