शमशाद रज़ा अंसारी

ग़ाज़ियाबाद कप्तान कलानिधि नैथानी जनपद में अपराध एवं अपराधियों के ख़ात्मे के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कलानिधि नैथानी की अपराध रोकने की “कला” पर अपराधियों की अपराध करने की “कला” भारी पड़ रही है। जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में ही बदमाश चौबीस घन्टे के अंदर चोरी, झपटमारी एवं लूट की वारदात करके फ़रार हो गये। तीन में से दो वारदातें नये चौकी इंचार्जों के क्षेत्र में हुईं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में अपराधियों की पौ बारह होने की शुरुआत पौ फटने से पहले ही उस समय शुरू हो गयी जब रात के अँधेरे में चोर शालीमार गार्डन में खड़ी पाँच कारों की ईसीएम प्लेट चोरी करके ले गये। सुबह लोगों को चोरी की वारदात का पता चला तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया। क्योंकि कुछ महीने पहले भी इसी जगह से कारों से बैट्रियां चोरी हुई थीं। जैसे ही सूरज अपनी बुलन्दी की तरफ बढ़ना शुरू हुआ ऐसे ही बदमाशों के हौंसले भी बुलन्द होने शुरू हो गये। सुबह करीब साढ़े आठ बजे बदमाश स्कूटी सवार युवक के गले से लाखों रूपये की कीमत की सोने की चैन झपट कर फ़रार हो गये।

डासना गेट पक्का तालाब निवासी सन्नी रजौरिया पुत्र कुशलपाल प्रतिदिन स्कूटी पर किन्नर को छोड़ने श्याम पार्क जाते हैं। गुरुवार सुबह जैसे ही उन्होंने बदमाशों के पसंदीदा साहिबाबाद थाना क्षेत्र में प्रवेश किया तभी अर्थला पीर के पास बाइक सवार दो युवक उनके गले से चैन झपट कर भागने लगे। सन्नी ने काफ़ी दूर तक स्कूटी से बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश उनके हाथ नही लगे। सन्नी ने हिंडन पुल चौकी के नए इंचार्ज अरविन्द कुमार शर्मा को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। क्षेत्र में नए होने के कारण अरविंद कुमार शर्मा वारदात स्थल को समझने में ऊहापोह की स्थिति में थे। हालाँकि चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार शर्मा ने पीड़ित से बातचीत करके उन्हें बदमाशों के जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया है। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों द्वारा झपटी गयी चैन की कीमत लगभग चार लाख रूपये है। अभी इन दोनों वारदातों में ही पुलिस उलझी हुई थी कि बदमाशों ने भरी दोपहरी में युवती से चाकू की नोंक पर मोबाइल लूट लिया।

झंडापुर निवासी प्रियंका पुत्री सुरेश ने बताया कि वह झंडापुर से पैदल श्याम पार्क मेन में अपने काम पर जा रही थी। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन साहिबाबाद से आगे बने एफओबी के पास पँहुची तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी दी तथा उसका एमआई-3 मोबाइल छीन कर फ़रार हो गये। युवती ने किसी तरह साहिबाबाद थाना प्रभारी अनिल शाही से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा अभी पुलिस फ़ोर्स भेज रहा हूँ। लेकिन साहिबाबाद थाने से करीब 200 मीटर दूर घटनास्थल पर आधे घन्टे तक कोई नही आया। कुछ देर बाद एक एसआई का फोन आया,एसआई ने कहा कि वह एम4यू पर चैकिंग कर रहे हैं,आप लोग यहीं आजाओ फिर मौके पर चलेंगे। घटनास्थल पर पँहुचने के बाद राजेंद्रनगर चौकी के नए इंचार्ज रामवीर सिंह ने लड़की के पिता से कहा कि वह कल ही यहाँ आये हैं और उन्हें अभी क्षेत्र की जानकारी नही है।

दिन दहाड़े भरी सड़क पर हुई इन लूट और झपटमारी की वारदातों से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले तो बदमाश रात के अँधेरे और सूनसान इलाके में वारदात किया करते थे। लेकिन अब पुलिस की निष्क्रियता से बदमाशों के हौंसले इतने बुलन्द हो गये हैं कि वह दिन में भरी सड़क पर भी वारदात करने से नही चूक रहे हैं। ऐसे में हम ख़ुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें।

आपको बता दें कि इससे पहले आनन्द इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगरेट के गोदाम में बदमाशों ने गार्ड को बंधक बना कर ढाई करोड़ रूपये की सिगरेट लूट ली थी। हालाँकि पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया था। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि ऐसी क्या वजह है जो साहिबाबाद बदमाशों से आबाद हो रहा है। क्यों साहिबाबाद थाना क्षेत्र बदमाशों की ऐशगाह बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here