Header advertisement

भव्य जीत पर नगर पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह का कादिर आवास पर जोरदार स्वागत

भव्य जीत पर नगर पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह का कादिर आवास पर जोरदार स्वागत


हापुड़। नवनिर्वाचित नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह का बुधवार को चौधरी अब्दुल कादिर ने आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर भव्य स्वागत किया। नगर पालिका चुनाव में जिले की तीन सीटों में से दो पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जबकि हापुड़ सीट पर बसपा ने जीत का परचम लहराया है। इसके साथ ही बसपा पार्टी के उम्मीदवार मालिक सैफी को अपने वार्ड से चौथी बार जीत मिलने पर माला पहनाकर मुबारकबाद दी गई।


भव्य स्वागत से अभिभूत श्रीपाल सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के लोगों द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। श्रीपाल सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में जल्द से जल्द अधिक से अधिक विकास कार्य कराना रहेगा। उन्होंने चुनाव के दौरान किए सभी वादों को पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण, खेल मैदान, ट्रैफिक जाम, पेयजल, सड़क आदि मुद्दों के निस्तारण के लिए ठोस योजना बनाकर कार्य किया जाएगा
इस अवसर पर चौधरी अब्दुल कादिर सलाई, हाजी इसरार, डाक्टर अंजुमन, हाजी शादाब, डाक्टर अबरार, साजिद चौधरी, बाबू सलमान, शफीक कुरैशी, हबीब कुरैशी, इरफान कुरैशी, साजिद निज़ामी, अल्ताफ सैफी ,निजाम सैफी, फैसल चौधरी, फहद चौधरी, सत्तार कुरैशी, रईस चौधरी आदि उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *