हापुड़। उत्तर प्रदेश के ज़िला हापुड़ के फ्रीगंज रोड, मोतीगंज, गंगानगर कॉलोनी, हापुड़, मेरठ डिवीज़न पर बिजली के खंबे मे लगा नंगा तार लोगों को दे रहा है मौत की दावत। बिजली विभाग पूरी तरह से त्रस्त, नहीं हो रही कोई सुनवाई, कई बार बिजली के खंभे पर स्विच बोर्ड लगाने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि यह कचहरी रोड हापुड़ से रेलवे रोड की तरफ एक बिजली का खंभा लगा है, जिस पर एक नंगा तार लगा है, जो कि स्ट्रीट लाइट जलाने के लिए लगाया गया है। इस रोड पर स्कूल के छोटे बच्चे और बड़े बूढ़े भी पैदल निकलते हैं, यह लोगों के लिए बहुत ही परेशानी खड़ी कर रहा है, क्षेत्र के जेई से कई बार इस तार को स्विच बोर्ड में बदलने के लिए भी कहा है। लेकिन इंतज़ार है बिजली विभाग को किसी बड़ी घटना का। शायद कोई बड़ी घटना होने से बिजली विभाग की आंख और उनके कान सब खुल जायें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के जेई की जगह पर कोई दूसरा जेई अधिकारी भेजा जाये। इस तरह के भ्रष्ट अधिकारियों को हापुड़ में रहने की कोई जगह नहीं है।
No Comments: