हापुड़ (यूपी) : इस सम्बन्ध में भारतीय यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय जनपद हापुड़ में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने एसडीएम सदर सत्य प्रकाश को ज्ञापन सोंपते हुए किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की और साथ में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया.   

युवा कांग्रेस नेता एकलव्य सहारा ने बताया कि किस तरह मोदी सरकार और योगी सरकार अपना तानाशाही रवैया दिखा कर किसानों को और नौजवान साथियों को प्रताड़ित कर रही है। भानु सिद्धू कांग्रेस यूथ कार्यकर्ता ने  कहा  कि  बिल से किसान नाखुश है उस बिल को सदन में ध्वनि प्रदर्शन से विपक्ष की आवाज़को दबा कर पास कराया गया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इस अवसर पर युवा नेता अजहर अयाज़ ने कहा की किसान जो सब का पेट भरता है ये सरकार उसका पेट काटकर अपना पूंजीपति साथियों का पेट भरने में लगी है। इस अवसर पर हिमांशु सिद्धू, भानु सिद्धू, सुमित पंघाल, देवा चौधरी, सुफियान चौधरी, तलत जमाल, अम्मार खान, दानिश सैफी, रूद्र प्रताप शर्मा और अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी  तादाद में उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट, सैय्यद इकराम. हापुड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here