हापुड़ (यूपी) : इस सम्बन्ध में भारतीय यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय जनपद हापुड़ में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने एसडीएम सदर सत्य प्रकाश को ज्ञापन सोंपते हुए किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की और साथ में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस नेता एकलव्य सहारा ने बताया कि किस तरह मोदी सरकार और योगी सरकार अपना तानाशाही रवैया दिखा कर किसानों को और नौजवान साथियों को प्रताड़ित कर रही है। भानु सिद्धू कांग्रेस यूथ कार्यकर्ता ने कहा कि बिल से किसान नाखुश है उस बिल को सदन में ध्वनि प्रदर्शन से विपक्ष की आवाज़को दबा कर पास कराया गया।
इस अवसर पर युवा नेता अजहर अयाज़ ने कहा की किसान जो सब का पेट भरता है ये सरकार उसका पेट काटकर अपना पूंजीपति साथियों का पेट भरने में लगी है। इस अवसर पर हिमांशु सिद्धू, भानु सिद्धू, सुमित पंघाल, देवा चौधरी, सुफियान चौधरी, तलत जमाल, अम्मार खान, दानिश सैफी, रूद्र प्रताप शर्मा और अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट, सैय्यद इकराम. हापुड़