Header advertisement

हाथरस गैंगरेप : योगी पुलिस ने रोका काफिला, राहुल-प्रियंका गांधी पैदल ही हाथरस के लिए निकले

हाथरस (यूपी) : यूपी के हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद देशभर में गुस्सा है, कांग्रेस की ओर से लगातार योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है, गुरुवार को राहुल गांधी प्रियंका गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए, इस दौरान प्रियंका गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, दोनों नेता DND से होते हुए ताज एक्सप्रेस वे के जरिए हाथरस के लिए रवाना हुए, लेकिन ग्रेटर नोएडा के पास ही उनके काफिले को रोक लिया गया, इस दौरान प्रियंका गांधी की ओर से योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर गुस्सा चढ़ता है, मेरी 18 साल की बेटी है, हर महिला को गुस्सा चढ़ना चाहिए, हमारे हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि अंतिम संस्कार परिवार के बिना हो, प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा के लिए सीएम जिम्मेदार है, हर रोज प्रदेश में रेप की घटनाएं हो रही हैं, सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, आप हिंदू धर्म के रखवाले हैं, आपने ये स्थिति बना दी है कि एक पिता अपनी बेटी की चिता नहीं जलवा पा रहे हैं.

आपको बता दें कि राहुल गांधी भी इस काफिले के साथ हैं और पैदल ही मार्च की अगुवाई कर रहे हैं, कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं को गुरुवार दोपहर को डीएनडी पार करते हुए यूपी में घुसे, लेकिन बाद में सभी के काफिले को रोक दिया गया था, गौरतलब है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस पहुंचने से पहले ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है, साथ ही धारा 144 लगा दी गई है, समाजवादी पार्टी की ओर से भी हाथरस की सीमा पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

ब्यूरो रिपोर्ट हाथरस

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *