ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़रीब, पीड़ित, कमज़ोर तथा शोषितों की आवाज़ उठाने के लिए हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी चमन ने पत्रकारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकारिता की शान कहे जाने वाले युग करवट के प्रधान सम्पादक सलामत मियां ने पत्रकारों को सम्मान प्रतीक भेंट किया।
सलामत मियां ने कहा कि पत्रकारिता पहले एक उद्देश्य था। लेकिन अब कारोबार बन गया है। पत्रकारिता में युवाओं का आना अच्छी बात है लेकिन उनसे अपील है कि वह पत्रकारिता को व्यवसाय न बना कर एक मिशन बना कर कार्य करें।
महानगर मोहर्रम कमेटी के चेयरमैन हाजी चमन ने कहा कि मीडिया को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। पत्रकार का दायित्व इस चौथे स्तम्भ की गरिमा को बनाये रखना होता है। हालाँकि आज पत्रकारों को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। लेकिन इस बीच ऐसे पत्रकार भी हैं जो विषम परिस्थितियों में भी निष्ठापूर्वक पत्रकारिता करते हुये पत्रकारिता की गरिमा बचाये हुये हैं। पत्रकार हम सबकी आवाज़ उठाने का कार्य करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि अपनी तरफ से पत्रकारों को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया जाये।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में फ़रमान अली, शमशाद रज़ा अंसारी, हैदर अली, शाहबाज़ ख़ान, इरफ़ान सैफ़ी, फुरकान मलिक, नौमान ख़ान, नदीम शाहीन, ताहिर ख़ान,खालिद चौधरी,फुरकान मालिक,सोनू खान और आमिर सिद्दीकी शामिल रहे।
इस अवसर पर वार्ड 92 पार्षद मरगूब अहमद, मोहम्मद आरिफ, शैज़ी ख़ान, फ़ारुख़ कुरैशी, सेम ख़ान(नली) और मोहसिन कुरैशी आदि उपस्थित रहे।