शमशाद रज़ा अंसारी
बुधवार को गठित की गयी समाजवादी पार्टी की मजदूर सभा में कोषाध्यक्ष बने वाजिद ख़ान ने कहा कि पार्टी द्वारा जताए गये विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसे पूरी लगन एवं ईमानदारी से निभाऊंगा।
वाजिद खान ने कहा कि मुझ पर विश्वास रखते हुये यह जिम्मेदारी सौंपने वाले समाजवादी पार्टी के ग़ाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी,मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष बड़े भाई मोहम्मद असलम कुरैशी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
हमारी मजदूर सभा की नवगठित कार्यकारिणी विधानसभा चुनाव में जीतोड़ मेहनत करते हुये विधानसभा की पाँचों सीटों का परिणाम अपने पक्ष में करने का प्रयास करेगी।
No Comments: