Header advertisement

हज़रत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर दुआ और गरीबों को भोजन कराकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

हज़रत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर दुआ और गरीबों को भोजन कराकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

नई दिल्ली। जनसंघ के संस्थापक और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति यानि कि पिछड़े, अति पिछड़े, गरीब, मजदूर शोषित, वंचित समाज अन्तिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति का भी उत्थान होना अति आवश्यक है, तभी भारत समृद्ध बन सकेगा। पंडित दीनदयाल की विचारधारा से प्रेरणा लेते हुए एवं हमारे देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पसमांदा समाज के उत्थान के आह्वान पर एक समाजसेवी संस्था का गठन करने का मन में विचार आया और इरफान अहमद ने मुझे अपने पास बुला कर गहन चर्चा की और उन्होंने पसमांदा समाज की संस्था बनाने का मुझे निर्देश दिया और कहा कि एहसान अब्बासी आप पसमांदा समाज के बेटे हो, क्यों ना आप के माध्यम से एक संस्था बनाकर समाज सेवा की जाए। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि इरफान साहब ने इतने बड़े देश हिंदुस्तान में मुझे समाज सेवा के लिए चुना जबकि वो ख़ुद पसमांदा समाज से नहीं आते और आपकी सहमति से एक संस्था बनाई जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष मुझे बनाया गया जबकि इरफान अहमद और सरफराज अली पसमांदा समाज से नहीं आते परंतु इन्होंने पसमांदा समाज के लिए पंडित दीनदयाल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा करने के लिए अपना समर्थन और सहयोग देने का फैसला किया और संस्था का नामकरण हुआ, जिसका नाम पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड रखा गया।
संस्था द्वारा एक कार्यक्रम 11 सितंबर 22 को स्वामी विवेकानंद जी के “शिकागो धर्म सम्मेलन” में भारत व भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता को विश्व में पहचान बनाने वाले जिसे भारतवर्ष दिग्विजय-दिवस के रूप में मनाता आ रहा है और 11 सितंबर को ही दुनिया की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर-संघचालक डॉक्टर मोहन राव भागवत का भी जन्मदिन था एवं गरीब मजदूर शोषित वंचित पसमांदा समाज के हितेषी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने वाले जन्मदिन 17 सितंबर से शुभारंभ किया। आज यही संस्था संपूर्ण भारत वर्ष में सेवा के कार्य कर रही है, जिसका स्वरूप “सेवा एवं समर्पण सप्ताह” है। आज उसी के अंतर्गत सुप्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा हजरत निजामुद्दीन औलिया (र.अ.) साहब की दरगाह पर फूल एवं चादर पेश की और गरीबों को भोजन वितरण करके मोदी जी की दीर्घायु एवं देश के लिए खुशहाली की दुआ मांगी। गरीब, वंचित, शोषित पसमांदा समाज के मसीहा लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में दरगाह के गद्दीनाशीन, सज्जादानशीन सूफ़ी संत और बुज़ुर्ग दुआ में शामिल हुए और गरीबों को खाना खिलाया। जिसमें संस्था के पदाधिकारीगण, पसमांदा मुस्लिम समाज के गणमाननीय बुद्धिजीवी और सरफराज़ अली राष्ट्रीय संरक्षक, मीडिया प्रभारी फुरकान सलमानी आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *