नोएडा। पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजि. द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में संस्था के मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद एवं संरक्षक सरफराज अली के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान खान अब्बासी के नेतृत्व में ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर 29 की संस्था ब्रह्मपुत्र कांप्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा में एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं पसमांदा समाज के लोगों ने आजीवन अपने गांव को, शहर को, प्रदेश को एवं राष्ट्र को स्वच्छ एवं समृद्ध और राष्ट्र के प्रति समर्पण की शपथ लेकर प्रण लिया।
इस अवसर पर पसमांदा समाज के प्रबुद्ध लोग एवं मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम अहमद, उपाध्यक्ष किशन बिहारी यादव, महासचिव अजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष हामिद खान, सह सचिव श्रवण कुमार एवं गणेश प्रधान, पवन शर्मा, यूनुस अल्वी, परवेज अली आदि भारी संख्या में पसमांदा मुस्लिम समाज एवं मार्केट के सभी लोग उपस्थित रहे।
No Comments: