Header advertisement

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने लोनी प्राइमरी स्कूल में फल वितरण कर मनाया पीएम मोदी का जन्म दिवस

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने लोनी प्राइमरी स्कूल में फल वितरण कर मनाया पीएम मोदी का जन्म दिवस

ग़ाज़ियाबाद। पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पीएमएस) रजिस्टर्ड के माध्यम से सेवा एवं समर्पण सप्ताह के अंतर्गत लोनी अशोक विहार में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म उत्सव मनाते हुए फल वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य संरक्षक इरफान अहमद, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, संरक्षक सरफराज अली, राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी, पत्रकार फुरकान सलमानी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, रियासत मुल्लाजी वार्ड 47 सभासद भावी प्रत्याशी एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के दौरान लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व दिल्ली से चलकर आए संस्था के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आश्वासित किया कि लोनी में जिस प्रकार उन्नति के कार्य निरंतर प्रगति पर चल रहे हैं, आने वाले समय में लोनी का कल और बेहतर होगा।


संस्था के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता इरफान अहमद ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के मुख्य उद्देश्यों में से अहम उद्देश्य है कि निम्न वर्ग आय परिवार से आए बच्चों को उच्च स्तर पर शिक्षा प्रदान कराई जाए एवं समस्त पसमांदा समाज को एकजुट किया जाए।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी ने बताया कि तमाम सरकारी योजनाओं को सभी पसमांदा परिवारों तक पहुंचाने का संस्था का निरंतर प्रयास है।
संस्था के संरक्षक सरफराज अली ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष में बेरोजगारी को खत्म करने में एक सफल प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें राज्य एवं केंद्र सरकारों को संस्था अलग अलग इलाकों से अवगत करा रही है। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पत्रकार फुरकान सलमानी ने कहा कि संस्था के समस्त उद्देश्यों को देश के हर घर तक पहुंचाना मीडिया के माध्यम से हमारा उद्देश्य हेगा।
कार्यक्रम में तौहीद अंसारी गाजियाबाद मीडिया प्रभारी (पीएमएस) तथा अशोक विहार से हाजी सईद इदरीसी, हाजी मीर हसन सैफी, बाकिर मलिक, हाजी महबूब, चौधरी ताहिर, राशिद बैग, सलीम रंगरेज, हबीब कस्सार, युसूफ अली, जहीर अहमद, इरशाद कस्सार, जुल्फिकार आदि सैकड़ों की तादाद में लोनी निवासी उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा लगातार चौथे दिन पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा एवं समर्पण सप्ताह मनाया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *