Header advertisement

कबड्डी के खेल की प्रतियोगिताएं नियमित रूप से होते रहना अनिवार्य है : ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज लखनऊ एवं बक्शी का तालाब विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। बक्शी का तालाब के युग पुरुष स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक ब्रह्मलीन पंडित रामपाल त्रिवेदी की 115वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके निज निवास शास्त्री नगर पहुंच कर ललन कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहाँ उनके पुत्र, पोते एवं परपोते से मुलाक़ात कर उनसे बात की।

ललन कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर जनता की सेवा में पंडित रामपाल त्रिवेदी जी सदैव तत्पर रहे। अंग्रेजों से लड़ते हुए कई बार जेल भी गए। वह स्वतंत्रता सेनानी थे और स्वतंत्रता सेनानी हर भारतवासी के ह्रदय में मौजूद रहेंगे।

लखनऊ में ऐशबाग के डीएवी ग्राउंड में जसमीत सिंह द्वारा आयोजित “फर्स्ट सुपरनोवा कॉर्पोरेट कप” के फाइनल में जिओर्जियन क्लब ने कोस्तुभ इन्फ्रा को एक रोमांचक मैच में हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा किया। ललन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में वहाँ पहुँचकर विजेता व् उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें आगे अच्छा खेलने हेतु शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि “हर उम्र में स्वस्थ रहने के लिए खेल ज़रूरी है। आप यूँ ही खेलते रहें और हमेशा स्वस्थ रहें।“

लखनऊ के अवध पब्लिक कॉलेज में आयोजित “कबड्डी सीनियर महिला एवं पुरुष टूर्नामेंट” में आज फाइनल हुए जिसमें पुरुषों में ए. एन. अकादमी ने साईं स्पोर्ट्स अकादमी को हराकर विजय प्राप्त की। महिलाओं की प्रतियोगिता में दयानंद महानगर ने दयानंद जूनियर की टीम पर विजय प्राप्त की। विजेता-उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित करते हुए ललन कुमार ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि “कबड्डी के खेल की प्रतियोगिताएं नियमित रूप से होते रहना अनिवार्य है।“

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *