Header advertisement

जौहर यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जौहर यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


(मो. शाह नबी)
रामपुर। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को सर सैयद फैकल्टी ऑफ़ साइंस में वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन पोस्टर प्रेजेंटेशन पोस्टर मेकिंग प्रेजेंटेशन आदि प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में , पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में डॉक्टर मोबीन, मिस प्रीति विश्वास व डां अफरीन अंजुम, पोस्टर प्रेजेंटेशन में डॉ गुलरेज निजामी मिस राबिया खान और डॉ स्वाति सिंह राणा तथा पोस्टर मेकिंग में डॉक्टर नासिर, डॉक्टर गुलअफशा व माहिरा अखलाक ने मूल्यांकन किया तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु विद्यार्थियों को चयनित किया।


कार्यक्रम में एक्टिविटी इंचार्ज डॉ फरहा रहमान, मिस सुमेरा जमील खान, मिस आशा व रहनुमा खान ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया व कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया।
कार्यक्रम में डॉ गुलरेज निजामी व विभिन्न विभाग के सम्मानित अध्यापक गण व छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *