Header advertisement

योगीराज में जंगलराज : अमरोहा में पुलिस की वर्दी में झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण, कार के पीछे भागता रहा परिवार

अमरोहा (यूपी) : अमरोहा में एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है जहां बेखौफ बदमाशों ने इस वारदात को बाकायदा पुलिस की वर्दी में अंजाम दिया है, बदमाशों ने बंगाली डॉक्टर के घर से ही उसका अपहरण किया है, उसकी पत्नी, बेटी और बेटा कार के पीछे दौड़ते रहे पर अपहरणकर्ता डॉक्टर को लेकर फरार हो गए.

देहात थाना इलाके की कैलसा चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया, चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर एक बंगाली डॉक्टर पंकज विश्वास अपना क्लीनिक चलाता था, क्लीनिक के ऊपर ही डॉक्टर का परिवार रहता है, मंगलवार रात ही लगभग 9 बजे कार सवार कुछ लोग पुलिस की वर्दी में डॉक्टर के घर पहुंचे और कहा कि डॉक्टर को साहब ने बुलाया है, यह कहकर कार से जबरदस्ती ले जाने लगे पर जब डॉक्टर के परिजनों को शक हुआ तो परिजन कार के पास पहुंचे और कार की खिड़कियां खोलीं पर तब तक ड्राइवर ने कार को दौड़ा दिया.

परिजन कार के पीछे दौड़ते रहे पर वह भाग गए, बंगाली डॉक्टर की बेटी ने कार का अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया, फिलहाल पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, पुलिस कार के नंबर से कार सवारों की तलाश में जुट गई है, फिलहाल, अपहरणकर्ताओं का घटना के बाद अभी तक फिरौती मांगने का मामला सामने नहीं आया है पर पूरे मामले से बंगाली डॉक्टर के परिवार में दहशत का माहौल है, इस घटना से इलाके के लोग भी डरे हुए हैं,  पुलिस, डॉक्टर की तलाश में जुटी हुई है.

इस बारे में एसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना देहात क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर को कुछ लोग कार में अपने साथ ले गए हैं, परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है, इसमें जांच कर आगे कार्यवाही की जा रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट- अमरोहा

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *