Header advertisement

बेसहारा गोवंश की भेंट चढ़े फौजी के घर पहुंचे सांसद कुँवर दानिश अली

बेसहारा गोवंश की भेंट चढ़े फौजी के घर पहुंचे सांसद कुँवर दानिश अली

अमरोहा। जिले कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नबाबपुरा थाना रहरा के निवासी अंकित फौजी पुत्र चन्द्रपाल की भूतखदेडी हसनपुर-अमरोहा मार्ग पर सांड के हमले में तीन दिन पहले जान चली गयी थी। गुरूवार को बसपा सांसद कुँवर दानिश अली भ्रमण के दौरान मृतक फौजी के घर पहुँचे। सांसद ने उनके परिवार वालों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही मृतक के परिवार की सहायता के लिए परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर सेना व रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ फोन पर वार्तालाप की।


अंकित फौजी के दो बच्चे व पत्नी भी घायल हैं, जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं। सांसद कुँवर दानिश अली ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की सड़कों, खासकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन राज्य सरकार आंखें मूंदे सोई हुई है। मैंने इस मुद्दे को कई बार लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया है। लेकिन राज्य तो राज्य, केंद्र सरकार भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण आए दिन इन आवारा पशुओं के कारण निर्दोष बलि चढ़ रहे हैं। इसके बाद सांसद कुँवर दानिश अली ग्राम रजबपुर तथा ग्राम बुढ़नपूरा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात अपने कैंप कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *