लखीमपुर (यूपी) : यूपी के लखीमपुर के पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई है, निर्वेंद्र मिश्रा की हत्या पर यूपी कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी का जंगलराज भयावह हो रहा है, योगी सरकार सो रही है,
पिछले कुछ महीनों में यूपी में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, लूटपाट और कत्ल की बढ़ती वारदातों को लेकर राज्य की विपक्षी दल योगी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं, अब लखीमपुर के पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई है, इस हत्या पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, कांग्रेस ने कहा कि लखीमपुर में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई, यूपी का जंगलराज भयावह हो रहा है, योगी सरकार सो रही है,
कांग्रेस ईकाई ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में गृह विभाग का जिम्मेदार कौन है? लखीमपुर में पूर्व विधायक की हत्या हो गई, 22 दिनों में रेप और हत्या की चार घटनाएं हो गईं, कौन सी घुट्टी लेकर सो रहा है गृह विभाग कि ये जंगलराज दिख ही नहीं रहा है?
ब्यूरो रिपोर्ट, लखीमपुर