लखनऊ/बक्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने #बक्शीकातालाब (169) विधानसभा में सीतापुर रोड स्थित आद्या लॉन में युवाओं के साथ सोशल मीडिया प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। लगभग 3-4 घंटे लम्बे चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 500-600 युवा एवं टेक-फ्रेंडली लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स ने युवाओं को सोशल मीडिया के महत्व एवं उसके सदुपयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

ललन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया भारतीय समाज में जागरूकता लाया है। यह सूचनाओं का भण्डार है। हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए, दुरूपयोग नहीं। आइये हम सभी लेकर सोशल मीडिया से एक सकारात्मक बदलाव लाएँ। यह राजनीति का नहीं, सेवा करने का समय है। कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में आए युवाओं को देखकर लगा कि इनमें कुछ नया करने का जोश है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रौढ़ लोगों ने यह सिद्ध कर दिया है कि एजुकेशन में कोई लिमिटेशन नहीं होता है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जानकारी के लिये बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार लगातार बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करके जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। ललन कुमार जनता की समस्याओं का अपने स्तर पर समाधान भी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here