Header advertisement

महिला सशक्तिकरण और लैंगिक न्याय- मुद्दे और चुनौतियाँ विषय पर पर ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

महिला सशक्तिकरण और लैंगिक न्याय- मुद्दे और चुनौतियाँ विषय पर पर ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

मुज़फ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नवाब अज़मत गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक न्याय- मुद्दे और चुनोतियाँ विषय पर पर ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बुधवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनीत कुमार मालिक (जिला समाज कल्याण अधिकारी) व अतिथि तरन्नुम सिद्दीकी (डी0एम0सी0 यूनिसेफ) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था व कॉलेज की ओर से अतिथियों को पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। उसके पश्चात कॉलेज की बालिकाओं द्वारा विषय पर अपने विचार अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि रहे विनीत कुमार मालिक (जिला समाज कल्याण अधिकारी) द्वारा बालिकाओं को अभिप्रेरित किया गया। जिसमें उन्हें अपने भविष्य के लिए सचेत रहने व आवश्यक जानकारी व सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। तरन्नुम सिद्दीकी (डी0एम0सी0 यूनिसेफ) द्वारा अपने जीवन से जुड़े अनुभव को साझा करते हुए बालिकाओं को सशक्त बनने के गुणों के बारे में बताया, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम स्तर तक पहुंचने व माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करने पर जोर दिया। अंत में अपने विचार रखते हुए सफिया बेगम (प्रधानाचार्या) ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में संस्था से सचिव एम शाहवेज़, सदस्य नीलम भटनागर व कॉलेज स्टाफ से सना, हुमैरा आदि उपस्थित रहीं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *