बांदा: मंदिर के पुजारी ने बेटी के साथ की छेड़छाड़ तो पिता ने शर्म से कर ली आत्महत्या

बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ के एक मंदिर में भाई के साथ दर्शन के लिए गई नाबालिग के साथ मंदिर के पुजारी ने मंदिर के पीछे ले जाकर अश्लील हरकत की। आरोप है कि बेटी के साथ मंदिर के पुजारी द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत के बाद पिता ने आत्मग्लानि के कारण आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह मामला गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां माता विंध्यवासिनी का प्राचीन मंदिर है। गिरवां थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने में दी गई तहरीर में लिखा कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी अपने भाई के साथ 14 अप्रैल की शाम मंदिर दर्शन के लिए गई थी। तभी मंदिर पर कलावा बांधने वाले पुजारी शिवम और कुबेर ने मंदिर के पीछे घसीट कर उसके साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की। किसी तरह उनके चंगुल से छूट घर पहुंची नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपितों को पकड़कर छोड़ दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपितों के इस तरह छूट जाने से आहत बुजुर्ग पिता ने मौत को गले लगा लिया।
मृतक की पत्नी ने बताया मेरे पति ने कहा कि दो दिन से पुलिस के पीछे दौड़ रहा हूँ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, किसी को मुँह दिखाने लायक नहीं बचा। वह तबसे से खाना भी नहीं खा रहे थे। उन्होंने आत्मग्लानि में 15 अप्रैल को फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। पत्नी ने बताया कि घर में सिर्फ वही कमाने वाले थे, अब हम सभी और मुश्किल में आ गए हैं। मृतक के 3 छोटे बच्चे हैं।
बांदा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खत्री पहाड़ में घटी घटना में प्रार्थना पत्र मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में आईपीसी की धारा 354 और 306 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here