Header advertisement

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम 2023: राम नगरी अयोध्या की मिश्कात नूर ने प्राप्त किया दूसरा स्थान,मदरसे में शिक्षक हैं पिता

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम 2023: राम नगरी अयोध्या की मिश्कात नूर ने प्राप्त किया दूसरा स्थान,मदरसे में शिक्षक हैं पिता

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। अयोध्या की मुस्लिम छात्रा ने जिले में पहला तथा प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके जिले के साथ-साथ देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है।


शहर के कनौसा कांवेंट की हाईस्कूल की छात्रा मिश्कात नूर ने 97.83% अंक लाकर अपने परिजनों तथा अयोध्यावासियों का सिर गर्व से ऊँचा किया है। मिश्कात नूर का परिवार शहर के हसनू कटरा में निवास करता है, मिश्कात के पिता मदरसे में शिक्षक हैं। मिश्कात नूर की शुरुआती पढ़ाई मदरसे में हुई और कक्षा आठ के बाद उसका एडमिशन कनौसा कांवेंट में करवा दिया गया। जहां पर इसने पढ़ाई कर इतिहास रच दिया।


मिश्कात नूर अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले अल्लाह को देती है फिर मां बाप और अपने शिक्षकों को। मिश्कात ने बताया कि उसके शिक्षकों ने उसके साथ काफी मेहनत की है। भविष्य की तैयारियों के बारे में मिश्कात ने बताया कि वह नीट क्लियर करके डॉक्टर बनना चाहती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *