(मो. शाह नबी)
रामपुर। मो. अली जौहर विश्वविद्यालय के 15वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुये 18 सितम्बर को यूनिवर्सिटी के हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० सुल्तान मोहम्मद खान थे। कार्यक्रम का आरंभ मो. सुल्तान तथा मो. सूफयान की तिलावत के साथ हुआ।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद नें स्वागत संबोधन दिया तथा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुबूही निगार ने हम्द तथा अफ़रोज़ जहाँ ने नात से समा बांध दिया। तन्जीला जावेद ने अंग्रेज़ी भाषण तथा मो. सलमान ने उर्दू कविता पाठ किया। ऐनी मुदब्बिरा तथा हुज़ैफा ने यूनिवर्सिटी के सफर पर एक सुन्दर कविता पाठ प्रस्तुत किया। नईम अहमद, अफ़रोज़ जहां तथा अफ़शा जमील ने मधुर गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर डॉ. अब्दुल वहाब तथा डा० राजेश यादव प्रिंसिपल फार्मेसी ने अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि सुल्तान मोहम्मद खान ने अपने भाषण में छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दीं तथा स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी।
डा. गुलरेज निजामी ने सभी को धन्यवाद देकर जौहर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का अंत मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन माहिरा अखलाक तथा इकरा मोअज्जम ने किया।
No Comments: