अमरोहा (यूपी) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 10 वें मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है इमामबाड़े कर्बला आदि स्थानों पर पुलिस बल मौजूद हैं तो वही अजादार भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करते दिखाई दे रहे हैं.
बता दे कि 10 वे मोहर्रम को मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की याद में मातम मनाते हैं ओर मजलिसे खंजरी मातम करतें है ताजिये निकालते हैं और गमगीन माहौल में उनको कर्बला में दफनाया जाता है इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत हुई थी.
लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सरकार के सख्त निर्देश है कि कहीं भी कोई जलूस या मातम नहीं किया जाए जिससे सभी कोरोना महामारी से बच सकें इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है प्रशासन पहले से ही जहां 10 वे मोहर्रम के दिन ताजिए निकाले जाते थे वहां फ्लैग मार्च किया गया और अब इमामबाड़ा मजलिस होने वाले स्थानों और कर्बला या उससे संबंधित स्थानों पर प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए हैं अमरोहा जनपद के सैदनगली में मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करते नजर आ रहे हैं इमामबाड़े खाली दिखाई दे रहे हैं इमामबाड़े में सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते अगर आता है तो वो पहले अपने आपको सेनेटाइज करे और फिर इबादत करे डॉक्टर अहमद मुर्तुज़ा ने बताया कि हम सरकार की गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं जिससे हम कोरोना महामारी से बच सके और अपने अपने घरों में बैठकर ही गमगीन माहौल में इबादत कर रहे हैं.
रिपोर्ट, मुजम्मिल हुसैन, अमरोहा