नई दिल्ली: मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी ने कोरोना महामारी के समय मे ईद मनाने को लेकर बयान दिया है, उन्होंने बकरा ईद पर दो दिन का लोक डाउन न लगाने की मांग प्रदेश सरकार से की है, उनका कहना है, कि सम्पूर्ण लोक डाउन के चलते मुसलमान ईद-उल- फितर का त्यौहार भी नही मना पाए थे,और बकरा ईद तीन दिन का त्यौहार होता है ,और अब 1और 2 अगस्त को लोक डाउन का दिन है, वो सरकार से मांग करते है कि वो इन दो दिनों में लोक डाउन न लगाएं, लोक डाउन लगाने से लोग ईद नही मना पाएंगे, परेशानियां आएंगी, कुर्बानी नही हो पाएगी, हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद मनाएंगे, और जहाँ तक मस्जिदों में नमाज पढ़ने की बात है तो ये तो तभी हो सकता है जब दो दिन का लोक डाउन पूरी तरह समाप्त किया जाए

आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर पूछे गए सवाल पर सपा विधायक ने चुटीले अंदाज में कहा कि ये कोर्ट का फैसला था, हम लोगो ने तो उस वक्त भी सब्र कर लिया था, और अब भी सब्र कर लेंगे , वो चाहे 5 अगस्त को जाए या 10 अगस्त को जाए, वही संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान के उस बयान का पूरी तरह से समर्थन किया ,जिसमे उन्होंने कहा था कि बकरा ईद पर सभी मस्जिदे और ईदगाह खोल दी जाए जिससे कि लाखों लोग एक साथ नमाज पढ़ कर कोरोना खत्म करने की दुआ मांग सके.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here