अमरोहा (यूपी) : मशहूर क्रिकेटर और राजनीतिक हस्ती चेतन चौहान का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया, वो कोरोना से संक्रमित थे, चेतन चौहान के निधन पर क्रिकेट और राजनीतिक गलियारों में शोक का माहौल है, उनके निधन पर लोकसभा अमरोहा से बसपा के सांसद दानिश अली ने गहरा दुख व्यक्त किया है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन की ख़बर अति दुखी करने वाली है मेरी लोकसभा अमरोहा से पूर्व में सांसद रहे हैं और अभी मेरी लोकसभा की ही एक विधानसभा नौगाँव साअदत से एमएलए और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे उनकी कोरोना से मौत की ख़बर से दिल को गहरा सदमा लगा है.
कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद मेरी उनसे बात हुई तब उन्होंने बेहतर स्थिति बताई थी, लेकिन कोविड के काल को हरा नहीं सके, राजनैतिक विरोधी होते हुए भी हमारे अच्छे सम्बंध रहे, अपने दौर में वो बेहतरीन क्रिकेटर रहे और देश का नाम रौशन किया, चेतन चौहान जी का जाना क्रिकेट और राजनीति दोनो के लिये छति है, इस मुश्किल घड़ी में मेरी दुआएँ और संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट, अमरोहा
No Comments: