Header advertisement

मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूँ: योगी आदित्यनाथ

मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूँ: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सुर मुसलमानों के लिए बदलने लगे हैं। एक समय योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मंच से मुसलमानों की औरतों को क़ब्र से निकालकर बलात्कार करने के बयान पर ख़ामोश रहकर मौन समर्थन देने वाले योगी आदित्यनाथ भी चुनाव के समय 80 बनाम 20 की बात कर चुके हैं। लेकिन अब उनके सुर पूरी तरह बदले हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल रविवार को एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी के मुसलमान उनसे प्यार करते हैं। उन्होंने मुसलमानों से उनके रिश्तों को लेकर किये गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझसे उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है। मुसलमान मुझसे प्यार करते हैं और मैं भी उनसे प्यार करता हूँ। चुनाव के बीच 80 बनाम 20 का बयान देकर सीएम योगी विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। इस बयान को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दल बार-बार सीएम योगी पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रहे थे। अब योगी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष विभाजनकारी राजनीति करता है और हर मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम बनाने की कोशिश करता है।
सूबे के मुखिया ने दावा किया है कि बीजेपी तीन सौ से ज्यादा सीटें प्राप्त करके प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलना चाहिए। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को संविधान दिया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *