Header advertisement

पुरबालियान में तरक्की फाउंडेशन ने लाइब्रेरी का उद्घाटन कर समाज के शैक्षणिक उत्थान की दिशा में उठाया कदम

पुरबालियान में तरक्की फाउंडेशन ने लाइब्रेरी का उद्घाटन कर समाज के शैक्षणिक उत्थान की दिशा में उठाया कदम

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरबालियान में तरक्की फाउंडेशन ने समाज के शैक्षणिक उत्थान के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया। मदरसा इस्लामिया काशिफुल उलूम में आयोजित एक प्रेरणादायक कार्यक्रम में थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना समाज और देश की तरक्की के लिए आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षित लड़कियां न केवल दहेज जैसी सामाजिक समस्याओं को समाप्त करेंगी, बल्कि समाज को नई दिशा भी प्रदान करेंगी। विधायक ने तरक्की फाउंडेशन की हमारा प्रयास – शैक्षणिक विकास मुहिम की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो. शकील चौधरी ने शिक्षा के महत्व और सामाजिक भाईचारे पर बल दिया। अबुधाबी से पधारे डॉ. वाजिद चौधरी ने लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और उनके लिए अलग स्कूल व लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. शाहरुख चौधरी ने फाउंडेशन के उद्देश्यों और अब तक किए गए कार्यों पर एक प्रस्तुति दी, जिसमें भविष्य की योजनाओं जैसे शिक्षा, सामाजिक विकास, और सामुदायिक उत्थान पर नई पहल शामिल थीं।

डॉ. शबी चौधरी ने बेटियों की शिक्षा को समाज की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि एक शिक्षित लड़की पूरे समाज को प्रगति की ओर ले जाती है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे चौधरी फैयाज ने कहा कि तरक्की फाउंडेशन की लाइब्रेरी स्थापना की मुहिम शैक्षणिक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुफ्ती अब्दुल जब्बार ने भी शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में शाकिर प्रधान, शौकत प्रधान, सरफराज, रियाज, डॉ. अब्बास, जावेद चौधरी, डॉ. कय्यूम, डॉ. मुस्कुरान, जकरिया, गुलाब सहित हजारों विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन याहिया नंबरदार और नवाब अली नवादा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि एड. राशु बालियान ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *