Header advertisement

धामपुर की मेहविश ने किया नीट पास, पाए 671 अंक

धामपुर की मेहविश ने किया नीट पास, पाए 671 अंक

(परवेज़ अहमद)
बिजनौर। धामपुर की रहने वाली मेहविश लतीफ ने मेडिकल परीक्षा नीट में   720 में से 671 अंक लाकर शहर का नाम रोशन किया है। बिटिया की इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न है और मंगलवार रात से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

धामपुर के मोहल्ला दिलशाद कॉलोनी निवासी मोहम्मद सुलेमान की बेटी मेहविश लतीफ शुरू से ही मेधावी छात्राओं में गिनी जाती रही हैं। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में स्कूल टॉप किया था। वह धामपुर के प्रियंका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रही हैं। मंगलवार रात को नीट के परीक्षा परिणाम घोषित हुए तो मेहविश ने इस परीक्षा में 671 अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ा दिया। इसमें विशेष बात ये और है कि इस मेधावी छात्रा ने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाकर अपनी मेहनत का सुबूत पेश किया है। हालांकि, फिलहाल वह चिकित्सा क्षेत्र में हैं, लेकिन उनका सपना आईएएस अधिकारी बनना है। मेहविश ने बताया कि परीक्षा में उन्हें और अधिक अंक आने की उम्मीद थी। उन्होंने ये भी बताया कि तैयारी के लिए उत्तराखंड में एक कोचिंग सेंटर में सहायता भी ली। सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता को दिया। बता दें कि मेहविश की माता शकीला बानों शेरकोट स्थित जूनियर हाइस्कूल में शिक्षिका हैं, पिता रीयल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं। सुलेमान के करीबी मित्र परवेज अनवर, शाहरुख मंसूरी, शाज़ अनवर, ईशान मंसूरी, बाबू भाई ने भी हर्ष जताया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *