ग़ाज़ियाबाद: नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू, नगर आयुक्त एवं एडीएम सिटी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ एवं एडीएम सिटी गंभीर सिंह द्वारा नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी (जहाँ नामांकन की प्रक्रिया हेतु कार्यवाही चल रही है) जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। नामांकन प्रक्रिया के लिए 20 कमरे पूर्ण रूप से तैयार हैं, इंटरनेट की भी व्यवस्था है, पेयजल तथा साफ सफाई की भी बेहतर व्यवस्था की गई है। संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर कार्यवाही कर रहे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर व अन्य अपने-अपने स्थल पर टीम के साथ उपस्थित मिले।

नगर आयुक्त द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए गए। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें प्रातः 11:00 से 3:00 तक का समय नामांकन हेतु रहेगा।
एनओसी प्रक्रिया भी लगातार जारी है। जिसमें नगर आयुक्त के नेतृत्व में बेहतर व्यवस्थाएं आवेदकों के लिए की गई हैं। अब तक 725 एनओसी जारी हो चुकी हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here