Header advertisement

मुरादाबाद : ऑनलाइन क्लासेस बनी आफत, छात्र कर रहे अश्लील चैटिंग

मुरादाबाद (यपी) : कोरोना काल में पब्लिक स्कूलों द्वारा चलाई जा रही ऑन लाइन क्लासेस महिला टीचरों के लिए आफत बन रही है,शरारती छात्र अपनी टीचर को ऑन लाइन क्लास में ही प्लेटफार्म पर अश्लील मैसेज और फोटो पोस्ट कर रहे है, मुरादाबाद में ही ऐसी दो घटनाएं सामने आई है, अब नए मामले में थाना सिविल में दसवीं क्लास के छात्र और उसके पिता के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू हो गई है कोरोना संक्रमण के चलते पिछले चार-पांच महीने से स्कूल कॉलेज बन्द चल रहे है, बच्चों की पढ़ाई का विकल्प निकालते हुए देश भर के पब्लिक और कुछ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के लिए ऑन लाइन क्लासेस चल रही है

लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन ऑन लाइन क्लासेस का साइड इफेक्ट भी सामने आने लगा है, पिछले दिनों मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित बोनी-एनी स्कूल  में पढ़ने वाली पांचवी क्लास की छात्रा ने अपनी टीचर को न लाइन क्लास चलते हुए बेहद फूहड़ और अभद्रतापूर्ण कॉलिंग शुरू कर दी थी, जिसकी शिकायत टीचर ने स्कूल प्रबंधन से करते हुए नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन उसके बाद भी छात्रा को नाबालिग और छोटा होना बता कर मामले को दबा दिया गया था, लेकिन अब मुरादाबाद के कांठ रॉड स्थित एस एस चिल्ड्र्न एकेडमी में पढ़ने वाले दसवीं क्लास के रौनक बत्रा नाम के छात्र ने न लाइन क्लास में ही अपनी सोशल साइंस की टीचर को अश्लील चैटिंग शुरू कर दी, क्लास के सभी छात्रों के बीच इस तरह की चेटिंग से टीचर ने इसकी शिकायत छात्र के पिता से की तो उन्होंने ने महिला टीचर के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया , महिला टीचर ने पूरा घटनाक्रम स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में डालते हुए रौनक बत्रा और उसके पिता के खिलाफ थाना सिविल लाइन में शिकायत करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है, इस प्रकरण पर जानकारी देते है सीओ सिविल लाइन…ने बताया कि घटना सही है, दोनों के खिलाफ धारा 504 और 67(A) के तहत मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही है

ब्यूरो रिपोर्ट, मुरादाबाद

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *