नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म ख़ान की पत्नी कल शाम को सीतापुर जेल से रिहा हुईं हैं। वे लगभग दस महीने अपने परिवार के साथ सीतापुर जेल में बंद थीं। उनकी रिहाई पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। अखिलेश ने तंज़ीम फातिमा की रिहाई को ये इंसाफ़ में एतबार करनेवालों की जीत बता है।

उन्होंने कहा कि रामपुर के सांसद आज़म खान जी की पत्नी तज़ीन फ़ातिमा जी की ज़मानत ने साबित कर दिया है कि नफ़रत की सियासत करनेवाले आख़िर में सच के आगे हारते हैं। भाजपा झूठ के जिस रास्ते पर चल रही है वो अन्याय की ओर जाता है और पतन की ओर ले जाता है। ये इंसाफ़ में एतबार करनेवालों की जीत है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद सपा विधायक तंज़ीम फातिमा ने कहा था कि जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं मिलती थी। जैसे आम कैदी रहते थे वैसे ही खाना, पीना, रहन-सहन सामान्य कैदियों की तरह था। मैं 10 महीनों के बाद जेल से रिहा हुई हूं, इसका पूरा श्रेय मैं न्यायपालिका को देती हूं, न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया।

जानकारी के लिये बता दें कि सपा के ताक़तवर नेता परिवार समेत सीतापुर की जेल में बंद हैं। उन्हें फरवरी के आखिरी सप्ताह में जेल भेजा गया था लेकिन तब से वे जेल में ही हैं। आज़म ख़ान अखिलेश सरकार में नंबर टू की हैसियत रखते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here