सहारनपुर। सहारनपुर से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में बोलते हुए कहा कि जे सी पब्लिकेशन दिल्ली ने आईसीएसई बोर्ड की इतिहास से संबंधित किताब में पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब और हज़रत जिब्राईल अलैहिस सलाम का कार्टून छापा है। जिससे मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये एक साज़िश भी हो सकती है जिससे माहौल को खराब किया जा सके।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में मामले को उठाते हुए सरकार से किताबों को ज़ब्त करने के साथ ही जे सी पब्लिकेशन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
No Comments: