ग़ाज़ियाबाद
बुधवार 18 अगस्त को भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर वार्ड-95 पार्षद मौ. जाकिर अली सैफी के नेतृत्व में कंपनी बाग स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर AICC सदस्य मोहम्मद ज़ाकिर अली सैफ़ी ने सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं, वह अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा भी उनका ही था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।
माला अर्पण करने वालों में सैयद समीर कादरी, बाबूराम शर्मा, कासिम, रमीज राजा, साजिद खान, रवि कुमार, फैसल सैफी, लक्ष्मी शर्मा, श्वेता ,प्रतिक्षा रुबीना खान, श्रीकांत ,अतुल, सचिन चौहान, गीता, जीवन, अमन कुमार, हर्ष चौधरी, प्रशांत, गोपाल, कपिल शर्मा, शाहनवाज खान, आमिर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।
No Comments: