Header advertisement

यूपी पीसीएस परीक्षा परिणाम: सल्तनत परवीन, मोहसिना बानो, फरहीन हाजिद टॉप-15 में शामिल

यूपी पीसीएस परीक्षा परिणाम: सल्तनत परवीन, मोहसिना बानो, फरहीन हाजिद टॉप-15 में शामिल

लखनऊ। शुक्रवार को यूपी पीसीएस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें टॉप-15 में 3 मुस्लिम लड़कियाँ शामिल हैं। इसके साथ ही टॉप-10 में से आठ स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। प्रथम स्थान पर आगरा की दिव्या सिरकार रही हैं। कुल 383 पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी। जिनमें 364 प्रतिभागियों को सफल घोषित किया गया है। बाकी 19 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए। एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा कराई गई थी। पीसीएस 2022 के इंटरव्यू में कुल 1000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
टॉप टेन की बात करें तो आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार प्रथम स्थान पर,
लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर, बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर, उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर, अंबेडकरनगर के कुमार गौरव पांचवे स्थान पर, लखनऊ की सल्तनत परवीन छठे स्थान पर, मोहसिना बानो सातवें स्थान पर, प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी आठवें स्थान पर, आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें स्थान पर तथा गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर रहे।
टॉप टेन में आठ स्थानों पर लड़कियों को जगह मिलना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। सिविल सेवा परीक्षा में भी हर साल इसी तरह लड़कियां आगे रहती हैं। लेकिन शीर्ष 10 में आठ स्थान पाना बेहद मायने रखता है।
जानकारी के मुताबिक, इनमें से ज्यादा लड़कियां मध्यम वर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन देश सेवा और राज्य की सेवा के लिए इन उच्च पदों से जुड़ी परीक्षा पास करने के लिए लड़कियों ने कड़ी मेहनत की और अपेक्षित परिणाम हासिल किए।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने च‍यनित छात्रों को बधाई दी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *