Header advertisement

रामपुर : ED ने शुरू की सपा सांसद Azam Khan एवं जौहर यूनिवर्सिटी की जांच

रामपुर (यूपी) : ईडी ने सपा सांसद आजम खान से जुड़े मामलों एवं जौहर यूनिवर्सिटी की जांच शुरू कर दी है, बुधवार को ईडी की टीम रामपुर पहुंची और उसने कई किसानों के बयान दर्ज किए, आजम खान पर किसानों की जमीन कब्जाने के 28 मुकदमे दर्ज हैं, सपा सांसद के खिलाफ करीब सालभर पहले मुकदमे दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हुआ था, उनके खिलाफ करीब 90 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के भी 28 मुकदमे शामिल हैं.

अगस्त 2019 को प्रवर्तन निदेशालय ने भी इसका संज्ञान लिया था, जांच एजेंसी ईडी के लखनऊ कार्यालय में आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था, प्रशासन ने भी इस संबंध में रिकॉर्ड मांगा था, जिसे तभी भेज दिया गया था तब से मामला सुस्त पड़ा हुआ था, लेकिन बुधवार को अचानक लखनऊ से आई ईडी की टीम सहायक निदेशक के नेतृत्व में रामपुर पहुंच गई.

जांच टीम ने अजीम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आलियागंज के किसानों को बुलवाया और उनसे जमीनों पर कब्जे के बारे में पूछताछ की, टीम एक-एक किसान को अंदर बुलाती रही और जानकारी जुटाती रही, बाद में ईडी की टीम सींगनखेड़ा के प्राइमरी स्कूल परिसर भी पहुंची और जमीन को लेकर पूछताछ की, गौरतलब है कि सांसद आजम खान, उनकी पत्नी विधायक डॉक्टर तजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम कई मामलों में सीतापुर की जेल में छह माह से बंद हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट, रामपुर

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *