स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में कराई गई साफ़ सफ़ाई: मेरा गांव, स्वच्छ गांव


हापुड़/ आरिफपुर। ज़िला हापुड़ के ग्राम आरिफपुर सरावनी में गंदगी को फैलने से रोकने के लिए साफ़ सफाई का ध्यान करते हुए आरिफपुर के ग्राम प्रधान आसिफ अली ने गांव में सफाई अभियान चलवा कर नालियां व लोगों के घरों के बाहर से कूड़ा हटवाया। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की।

हापुड़ क्षेत्र के गांव आरिफ़पुर के ग्राम प्रधान आसिफ अली ने देश वह समाज को एक नई दिशा और बीमारियों को मात देने के लिए गांव की नालियों व नाले की सफाई करा कर स्वच्छता अभियान चलाया। गांव में प्रधान द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता की तरफ ध्यान देने से ग्रामीणों ने प्रधान के कार्य की खूब सराहना की। ग्राम प्रधान आसिफ ने बताया कि वह कोरोना जैसी तमाम बीमारियों को हराने के लिए एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में जुट गए हैं। वह अपने कार्यकाल में स्वच्छता साफ-सुथरी सड़कें जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वह अपने घरों के आसपास सफाई रखें तभी कोरोना जैसी तमाम घातक बीमारियों को हराया जा सकता है। क्योंकि इससे डेंगू फैलने का भी खतरा बना रहता है। अपने घरों को डेंगू मुक्त करें तथा सुरक्षित रखें, दूसरे को भी सुरक्षित रखें। प्रधान आसिफ अली ने उम्मीद जताई कि हमारा यह गांव बहुत जल्द सफाई व स्वच्छता के नाम पर एक ज़रूर चमकेगा और इस गांव का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here